खरसिया शहर में बढ़ते चोरी बढ़ते नशीली दवाएं इंजेक्शन को रोक लगाने के लिए गृह मंत्री के नाम से ज्ञापन दिया गया :शिवसेना

खरसिया में बढ़ते चोरी बढ़ते अपराध बढ़ते नशीली दवाएं इंजेक्शन जैसे #बोट्रम) #गांजा #सुलेसन को रोकने लिए आज SDOP महोदया जी को माननीय मुख्यमंत्री जी, माननीय गृह मंत्री जी, माननीय उमेशनन्दकुमार पटेल जी,
एवं रायगढ़ पुलिश अधिछक महोदय जी के नाम से ज्ञापन दिया गया !

खरसिया सहर के अंदर में आये दिन चोरी की घटना ने लोगो के रातो की नींद उड़ा दी है !
लोग अपने आप को अशुरच्छित महसूस कर रहे !
वही दूसरी ओर सहर के अंदर नशीली दवाएं जैसे बोटरम सुलेशन गांजा ए सारी चीजें मार्किट के अंदर चौक चैराहे पर खुलेआम बिक रहे है !

जिसका सेवन कर नाबालिक युवाये व बालिक युवाये लूटमार ,चोरी, मारपीट ,छेड़खानी गुंडागर्दी ,जैसी घटनाएं को
अंजाम दे रहे है !

(बोट्रोम ) (सुलेशन) (गांजा) Iजैसी नशीली इंजेक्शन दवाएं खरसिया शहर में कैंसर की तरह फैल रहा है !
जिसका रोकथाम जरूरी है!

.अतः श्री मान जी से हमारा निवेदन है की नशीली दवाएं इंजेक्शन सुलेसन गांजा पर जल्द से जल्द रोक लगाए!
और खरसिया शहर में हो रही चोरी की घटनाएं पर जल्द से जल्द रोक लगाए !
और सहरवासियो एवं आसपास के ग्रामवासी को राहत दे!

ज्ञापन देने गए शिवसैनिक यशवंत निषाद (जिला सहसचिव) शनि यादव (पिंटू ) विधानसभा अध्यक्ष ,रोहित मरावी विधानसभा उपाध्यक्ष, राहुल मरावी (महासचिव) प्रशांत दीवान (नगर सचिव) अमित बघेल (मीडिया प्रभारी) छोटू बरेठ ग्रामीण अध्यक्ष (मदनपुर) भोला ,आदि शिवसैनिक उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button