अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
विकासखण्ड पत्थलगांव के ग्राम रेड़े के निम्न क्षेत्र को आगामी 23 दिसम्बर तक के लिए घोषित किया गया कन्टेनमेंट जोन
जशपुरनगर 18 दिसम्बर 2020/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जिले में नोवल कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए विकासखंड पत्थलगांव के ग्राम रेड़े में 14 व्यक्तियों के नोबल कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के कारण संक्रमण के फैलाव को ध्यान में रखते हुए ग्राम रेड़े के उत्तर दिशा में चमरू के घर के पास तक, दक्षिण दिशा में टुकुकोला बस स्टेशन के अरूण किस्पोट्टा के घर तक, पूर्व दिशा में पहर साय के घर तक एवं पश्चिम दिशा में सुबेराम यादव के घर तक के सम्पूर्ण परिसर को आगामी 23 दिसम्बर रात्रि 11.59 तक के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।