न्यूज़
विनोद तिवारी के नेतृत्व में 6 किलोमीटर पैदल पहाडी चढ़कर पहुंचे युवा ग्रामवासी को बांटे कंबल जानी समस्याएं
धीरज शिवहरे
रायपुर-गरियाबंद कुल्हाड़ीघाट पंचायत के आश्रित ग्राम भालूडिग्गी के लिये 6 किमी पैदल पहाड़ी चढ़ कर कांग्रेस के युवा नेता विनोद तिवारी के नेतृत्व में कई युवा कार्यकर्ता पहाड़ी चढ़कर ग्रामीण लोगों के बीच जा पहुंचे और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए एवं इस बीच समस्त कार्यकर्ताओं ने ग्रामवासियो को कम्बल वितरित कर ग्रामवासियो चर्चा कर उनका हालचाल जाना वैसे भी विनोद तिवारी प्रदेश पर एक चर्चित नाम हैं जो कि हमेशा हर किसी समुदाय ये साथ सदा खडे रहते हैं तो भला उनके कार्यकर्ता कैसे पीछे हटते ग्राम वासियों ने कई मांगे भी की जिस पर विनोद तिवारी ने कहा कि ग्रामवासियों की माँगो के संबंध में कलेक्टर गरियाबंद को अवगत करा माँगे पूरी की जावेंगी l