देवर अपनी भाभी को धोखे से घर में बुलाकर मारपीट कर फिर जान से मारने की नियत से पीलाया कीटनाशक दवा

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम करदा में एक अनोखा मामला सामने आया है। जंहा एक व्यक्ति अपनी ही सगी भाभी को धोखे से घर में बुलाकर उसके साथ जातेे ही मारपीट करते हुए जान से मारने की नियत से कीटनाशक दवा पिलाया गया। जंहा आरोपी की भाभी ने सुझबूझ और समझदारी दिखाते हुए अपने घर वालों को घटना के संबंध में तत्काल बताया। जिसके पश्चात पीडि़ता को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लवन लाया गया। जंहा पीडि़त महिला की हालत खतरे बाहर होना बताया गया। जिसके पश्चात पीडि़त महिला ने लवन चौकी में शिकायत दर्ज कराई। महिला की शिकायत पर लवन पुलिस ने तत्काल आरोपी को पकड़कर अपराध कायम कर आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया
चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम करदा में प्रार्थिया दरसिया बाई पटेल पति फेरूराम पटेल उम्र 65 वर्ष 12 जुलाई की शांम को लगभग 4 बजे अपने देवर समारू पटेल के बुलाने पर उसके घर गई हुई थी। पीडि़त महिला जैसे ही अपने देवर के घर पहुंची तो आरोपी समारू पटेल पिता मकुन्दी पटेल उम्र 52 वर्ष शराब के नशे में चूर होकर पीडि़त महिला के सिर पर तीन थप्पड़ मारा। जिसके बाद पीडि़त महिला अपने देवर को बोला कि मुझे अपने घर में बुलाकर क्यों बेवजह के मारपीट कर रहे हो बोलने पर आरोपी समारू पीडि़त महिला की हाथ को पकड़कर वही पर पीला रंग के बाॅटल में रखे कीटनाशक दवा को जान से मारने की नियत से जबरदस्ती पीडि़त महिला को पीला दिया। जिससे पीडि़त महिला को चक्कर आने लगी। जिसके बाद पीडि़त महिला ने अपने घर वालों को उक्त घटना के संबंध में तत्काल बताई तो पीडि़त महिला के घर वाले उसको सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लवन लेकर पहुंचे। जंहा पीडि़त महिला का ईलाज डाॅक्टरों के द्वारा किया गया। जिसके पश्चात पीडि़त महिला ने लवन चौकी की में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। महिला की रिपोर्ट पर लवन पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए तत्काल आरोपी की पता तलाश कर उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 307 कायम कर न्यायालय पेश करने के उपरांत जेल दाखिल कर दिया गया है। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी हितेश जंघेल, प्र0आर0 निरंजन सेन, आरक्षक सुरज बंजारे, रंजीत कुर्रे, केशव पटेल का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button