बीजेपी की बुलडोज़र प्रथा ने बिलासपुर की जनता के विश्वास को तोड़ दिया..शैलेश पांडेय।
प्रदेश में बुलडोज़र से आतंक और 400 पार के अहंकारी नारे का देश की जनता देगी जवाब।
बिलासपुर :–छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार है जनता ने बीजेपी को सत्ता देकर मौक़ा दिया है जनता की सेवा में मन लगाए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का बुलडोज़र से स्वागत कर बीजेपी छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को बुलडोज़र से डराने का प्रयास कर रही है बुलडोज़र आतंक का प्रतीक है और छत्तीसगढ़ एक सीधा सरल राज्य है जहां भोलेभाले लोग शांति से निवास करते है यहाँ बुलडोज़र का आतंक दिखाना एक तरह से जनता के विश्वास और भरोसे को तोड़ना है और ये जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।जनता पर बुलडोज़र चलाने का आतंक दिखाना क़तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।छत्तीसगढ़ में बुलडोज़र जनता की भावना को आहत करता है। बीजेपी ने आज बुलडोज़र से स्वागत किया है कल गोली बंदूक़ से स्वागत भी कर सकती है बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर स्वागत पर बड़ा सवाल उठाया है.अभी तक जनप्रतिनिधियो का स्वागत फूल मालाओ से किया जाता रहा है किन्तु बीजेपी ऐसी स्वागत विधि अपना कर क्या सिद्ध करना चाहती है ये समझ से परे है अमन शांति का तो बुलडोजर कतहि प्रतिक नहीं है.समाज में यदि सभी गुनहगार रहते है जिनको बुलडोजर दिखाया जा रहा तो नेक इंशान कहाँ है ,न्यायपालिका कहाँ ,क्या सभी को बुलडोजर से सजा दी जाएगी ये बड़ा सवाल है जिसका जवाब जनता देगी
