
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज गरियाबंद
गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के जंगल में हाथियों की दल ने कुछ दिनों के विराम के बाद एक बार फिर दस्तक दिया है जो पांडू का वन क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र अधिकारी एसएस तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगल हाथी गनियारी बीट के
कक्ष क्रमांक 45 में है जो आगे की ओर बढ़ रहा है हाथी की संख्या 1 है उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मध्य नजर आसपास के गांव में मुरादी के माध्यम से ग्रामीणों को सूचना दे दिया गया है और लोगों को जंगल की ओर नहीं जाने की अपील वन विभाग द्वारा लगातार किया जा रहा है
आपको बता दें कि यह क्षेत्र हाथियों के आगमन का मार्ग बन गया है लेकिन कुछ दिनों से गजराज की चहलकदमी क्षेत्र से गायब हो गया था लेकिन इसके फिर आगमन से लोगों में दहशत का माहौल तो जरूर है तो वही वन्य प्राणी प्रेमियों में उत्सुकता भी है यह वही हाथी है जो शुरू से अकेला विचरण कर रहा है ये अकेला हाथी काफी खतरनाक और आक्रमक भी है रात में हाथी बेलार बोडकी चरोदा छुईहा जमाही से होते हुए पांडुका वन परिक्षेत्र के घटारानी के घने जंगलों में प्रवेश कार जाएंगे जिसकी आशंका जतमई जा रही है बाहर हाल वन विभाग की टीम इस हाथी के हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों को अंधेरे में गांव से बाहर खेत और जंगल की ओर नहीं जाने की अपील लगाता है कर रहे हैं वही पांडु का वन विभाग भी अपने क्षेत्र के अनेक जंगलों में बुनियादी कर लोगों को हाथी से सचेत रहने की अपील किए है