
शिवमहापुराण मयाली में आयोजित कार्यक्रम का VVIP पास का डुप्लेकेट बनाना व्यवसायी को पड़ा महंगा…….. प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारकर दुकान किया सील
व्यवासायी से फोटोकापी कलर प्रिंटर मशीन एवं पास इत्यादि जप्त,
व्यवसायी का नाम:- रितिक गुप्ता उम्र 40 साल निवासी कुनकुरी।
——00——
जशपुर जिले के कुनकुरी में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार दोपहर एक बड़ा खुलासा हुआ। मुखबिर से सूचना मिलने पर गुप्ता नीड्स के संचालक रितिक गुप्ता (उम्र 40 वर्ष) द्वारा शिव महापुराण कार्यक्रम के VVIP पास की डुप्लीकेट कलर फोटोकॉपी किए जाने की जानकारी मिली थी।
सूचना के आधार पर प्रशासन और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान की जांच की। जांच के दौरान रितिक गुप्ता दुकान में मौजूद मिला और उसकी दुकान से VVIP पास की दो डुप्लीकेट फोटोकॉपी तथा कलर फोटोकॉपी मशीन व अन्य उपकरण जब्त किए गए। इसके बाद दुकान को सील कर दिया गया।
इस कार्रवाई में तहसीलदार प्रमोद पटेल, ऋतुराज सिंह, थाना कुनकुरी से सउनि मनोज कुमार साहू और अन्य पुलिस स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धार्मिक आयोजनों की गरिमा बनाए रखने के लिए इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।