

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–9.9.22
शिवसेना द्वारा आम जनता की जन समस्याएं जानने गांव गांव का दौरा किया जा रहा है।
पखांजूर—
शिवसेना द्वारा आम जनता की जन समस्याएं जानने गांव गांव का दौरा किया जा रहा है। एवं गांव में नुक्कड़ सभा कर आम जनता से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लिया जा रहा है। एवं जन समस्याओं को पूरा कराने हेतु जन आंदोलन प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके तहत विगत दिनों शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा कोयलीबेड़ा ब्लाक के ग्राम चारगांव का दौरा किया गया ।जहां कार्यकर्ताओं ने चारगांव में आम जनता से जनसंपर्क किया एवं आम जनता की समस्याओं से रूबरू हुए ।यहां शिवसेना द्वारा देखा गया कि चारगांव मेटाबोदली माइंस प्रभावित गांव होने के बाद भी वहां समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। जबकि होना यह चाहिए था कि माइंस द्वारा गांव का बहुमुखी विकास किया जाता ।एवं चारगांव की जनता आज चहुमुखी विकास की ओर होती। किंतु हुआ कुछ भी नहीं ।शिवसेना द्वारा ग्राम चारगांव की निम्न जन समस्याओं को लेकर दिनांक 1,8, 2022 को कलेक्टर कांकेर के ई जन चौपाल में ज्ञापन भेजा गया था। किंतु आज दिनांक तक इन मांगों पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई ।शिवसेना कांकेर जिला प्रशासन से प्रश्न करती है कि आम जनता की समस्याएं कब तक समस्याएं बनी रहेंगी। कब समस्याओं का निराकरण होगा ।शिवसेना द्वारा भेजे गए ज्ञापन में चारगांव ग्राम हेतु निम्न मांगे की गई थी। चारगांव ग्राम के नयापारा से डोंगरीपाड़ा होते हुए बाजार तक सीसी सड़क का निर्माण किया जाए । चारगांव नयापारा के पास क्षतिग्रस्त पुलिया का नया सीसी पुलिया निर्माण किया जाए
चारगांव में बाजार सैड का निर्माण किया जाए। चारगांव में वर्षों से निर्माणाधीन आश्रम को शीघ्र पूर्ण किया जाए ।जिला कलेक्टर इन मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं करती है तो शिवसेना द्वारा चारगांव के ग्रामीणों को साथ लेकर जन आंदोलन किया जाएगा।
रामनारायण उसेंडी
शिवसेना अंतागढ़