
श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन साय सरकार द्वारा राज्य में “शुष्क दिवस” घोषित करने का निर्णय अभिनंदन योग्य : विकास केडिया
रायगढ़। विष्णुदेव साय सरकार द्वारा आगामी 22 जनवरी के दिन जब भगवान श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में श्रीराम लला का प्राण प्रतिष्ठा होना है के दिन पूरे राज्य में शुष्क दिवस घोषित करने का निर्णय लिया गया है जिसकी प्रशंसा करते हुए जिला भाजपा उपाध्यक्ष विकास केडिया ने कहा कि श्री साय सरकार का यह निर्णय अभिनंदनीय है।
आगे भाजपा नेता श्री केडिया ने कहा कि भगवान श्रीराम, समूचे भारतवर्ष में धार्मिक और सामाजिक आस्था के प्रतीक के रूप में सदियों से पूज्यनीय रहें हैं और जब उनकी जन्मभूमि अयोध्या पर कई सौ वर्षो के इंतजार के बाद उनके भव्य मंदिर का निर्माण हुआ है और आगामी 22 जनवरी के दिन वहां स्थापित होने वाले श्रीराम लला का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है जिसे लेकर अयोध्या सहित पूरे देश के बहुसंख्यक समाज हिंदुओं में अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है और और ऐसे ऐतिहासिक पावन दिवस पर छग की श्री साय सरकार ने राज्य में “शुष्क दिवस” घोषित कर राज्य के लाखों हिंदू परिवारों की धार्मिक आस्था के प्रति अपनी और राज्य की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार की सच्ची श्रद्धा व्यक्त किया है जो कि निश्चित तौर पर स्वागत योग्य निर्णय है।
आगे भाजपा नेता श्री केडिया ने यह भी कहा कि राज्य की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार “सब का साथ , सब का विकास और सब के विश्वास” के मजबूत अवधारणा पर कार्य करने वाली सरकार है जो श्री मोदी जी की गारंटी को हर हाल में पूरा करने को प्रतिबद्ध होने के साथ साथ राज्य के हरेक नागरिक के धार्मिक और सामाजिक आस्था के सम्मान और सुरक्षा को लेकर भी विशेष रूप में सजग है।