
श्री श्री रणेश्वर रामचण्डी मंदिर धौंराभांठा में चैत्र नवरात्रि पर्व पर भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ…
अशोक सारथी,आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम धौंराभांठा के जयस्तंभ चौक पर स्थापित श्रीश्री रणेश्वर रामचण्डी मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ चैत्र नवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है। मोर्गांचल कोलता समाज की अधित्रास्ठी देवी मां श्री श्री रणेश्वर रामचण्डी देवी जी की इस भव्य मंदिर में श्रद्धालु जन नवरात्रि पर्व की शुभ अवसर पर हजारों की संख्या में मनोकामना दीप जलाकर कर मनोवांछित फल प्राप्त करते हैं। इस बार चैत्र नवरात्रि पर्व पर भी मनोकामना दीप प्रज्वलित किया गया है। पूरे नौ दिनों तक एक तार पर मनोकामना दीप प्रज्वलित किया जाता है।
प्रत्येक नवरात्र पर दानदाताओं के द्वारा दोपहर एवं रात्रि को आरती उपरांत भोजन भंडारा चलाया जाता है, जिसमें सभी वर्गों के श्रद्धालु प्रेमी जन आकर आदरपूर्वक मां की प्रसाद ग्रहण करने आते हैं। बारी-बारी से हर दिन अगल-अलग गांव से किर्तन मण्डली मां की मंदिर परिसर पर किर्तन गा बजाकर झूमते-नाचते हैं। जिसे देखने-सुनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त गण उपस्थित होते हैं।
चैत्र नवरात्रि पर्व के द्वितीय दिवस को शाम पांच बजे से हनुमंत मानस समिति गायत्री शक्ति पीठ तमनार के द्वारा संगीतमय रामकथा सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित गायत्री पीठ तमनार के महानुभावों का फूल माला व रामनाम लिखित गमच्छे से स्वागत सतकार किया गया। तत्पश्चात लगातार एकण्ठ सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया।
सुन्दरकाण्ड पाठ में गायत्री शक्ति पीठ से परमानंद पटनायक से.नि. सीएमओ, मुकेश कुमार पटनायक गौटिया, पी.आर.साहू से.नि.प्राचार्य, चुड़ामणी मिश्रा, सामंत राय रिटायर पटवारी, ठाकुर जी, बी.एल. साव से.नि.शिक्षक व धौंराभांठा के उपसरपंच यशपाल बेहरा, दौलतराम खम्हारी से.नि.शिक्षक, जयराम गुप्ता, सीताराम गुप्ता,प्रेमसागर भोई, शिक्षक ईशप्रसाद विश्वाल, डॉ. सेतकुमार गुप्ता, शिक्षक विनोद गुप्ता, विशेश्वर भोय,मोर्गांचल कोलता समाज अध्यक्ष, गोविंद देहरी प्रांतीय कोषाध्यक्ष कोलता समाज छत्तीसगढ़ एवं कोलता समाज के वरिष्ठ गण उपस्थित थे।