लंदन: द फ्रीडम ऑफ इंफॉर्मेशन एक्ट के आंकड़ों से खुलासा हुआ है कि साल 2018 से यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में कम से कम 56,479 बच्चे लापता हो चुके हैं, जिनका यौन उत्पीड़न (Sexual Abuse) होने का खतरा बना हुआ है. इनमें ज्यादातर बच्चे 14 से 16 साल की उम्र के बीच के हैं, जबकि एक बच्चा तो 11 साल का है.
बच्चों के लापता होने के 5,500 केस हुए दर्ज
द सन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस लापता हुए बच्चों के दो तिहाई मामले ही अपने डेटा में दर्ज करती है. वेस्ट यॉर्कशायर पुलिस (Police) ने साल 2018 से अब तक 5,500 केस दर्ज किए हैं. गायब हुए बच्चों में एक बच्ची ऐसी है जो 197 बार लापता हुई. हालांकि पुलिस ने उसकी पहचान उजागर नहीं की. वहीं दो अन्य बच्चे ऐसे भी हैं जो 100 से ज्यादा बार लापता हुए. हम्बरसाइड पुलिस ने कहा कि 4 बच्चे 100 से ज्यादा बार लापता हुए. इनमें से एक तो पिछले तीन साल में 156 बार गायब हुआ.