सख्ती के साथ दिखी, मानवीय कार्य करते दिखी जिला पुलिस….

बेसहारा लोगों के साथ बेजूबानों का भी रखा गया ध्यान….

जिले में लगाये गये लॉकडाउन को सफल बनाने पूरी तैयारी के साथ अधिकारी व जवान बेरियर, चेक पोस्ट , पेट्रालिंग तथा प्वाइंट ड्यूटी पर तैनात हैं लॉकडाउन में अपेक्षा अनुसार जिलेवासियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है, आज सुबह हुई कार्यवाही बाद आमलोगों की आवाजाही बंद रही इस सम्पूर्ण लॉकडाउन में सभी दुकाने बंद हो जाने से फुटपाथ, मंदिरों, दुकानों के बाहर ठिकाना बनाने वालों को भोजन आदि में होने वाली परेशानी को देखते हुए थाना प्रभारीगण पूर्व की ऐसे स्थानों को चिन्हित कर उनमें खाद्य सामाग्री वितरण की व्यवस्था किये थे ।

आज सुबह चौकी प्रभारी जूटमिल अपने क्षेत्र में फुटपाथ में रहने वालों को नाश्ता व फूड पैकेट का वितरण किये । थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा द्वारा अपने स्टाफ के साथ जय बुढी माई सेवा समिति अनाथालय में रह रहे स्पेशल बच्चों में ड्राय राशन व फूड पैकेट का वितरण किये । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा जिला अस्पताल रायगढ़ में जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन वितरण किया गया । इसके साथ ही चक्रधरनगर क्षेत्र के इंदिरा विहार के बाहर बंदर व कृषिधन पशुओं को खाने की वस्तुएं दी गई । चौकी प्रभारी जोबी क्षेत्र में भ्रमण कर लॉकडाउन का पालन करने की समझाइश देते हुए वृद्धजनों में मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button