एमपावर प्लेटिनम इंटर स्कूल टूर्नामेंट में एस आर वी एम को 8 गोल्ड सहित मिले 13 मेडल

साधुराम विद्या मंदिर सूरजपुर ने इंटरनेशनल स्कूल कांकेर में आयोजित एमपावर प्लेटिनम इंटर स्कूल टूर्नामेंट उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए कई मेडल प्राप्त किया। इस टूर्नामेंट में शतरंज और बैडमिंटन के खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें कई स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में  डीपीएस छिंदवाड़ा, रिवरडेल वर्ल्ड स्कूल महासमुंद, आधारशिला स्कूल भाटापारा, साधु राम विद्या मंदिर सुरजपुर, एलंस पब्लिक स्कूल जैसे कई स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया ।यह टूर्नामेंट छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा को निखारने और खेल के माध्यम से टीम वर्क और अनुशासन का महत्व समझने का एक सुनहरा अवसर साबित हुआ।टूर्नामेंट में विभिन्न वर्गों के खिलाड़ियों ने शतरंज और बैडमिंटन के मुकाबलों में  भाग लिया और शानदार खेल  का प्रदर्शन किया।अंडर 17 बालक वर्ग शतरंज प्रतियोगिता में अंश राज,  तन्मय सोनी, सिद्धार्थ साहू, एवं देवेंद्र प्रताप मरावी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया । अंडर 14 बैडमिंटन प्रतियोगिता में अभिनव निगम, अथर्व गुप्ता, दिव्य मित्तल, राजदीप तिवारी को  गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ वही  प्रणव  निगम एवं फैजाने मुस्तफा को अंडर 17 बैडमिंटन में सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ  । खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए विद्यालय के डायरेक्टर डॉ  राहुल अग्रवाल, एसएमसी अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, विद्यालय के प्राचार्य प्रभाकर उपाध्याय, उप प्राचार्य डी डी तिवारी एवं विद्यालय के शिक्षको  ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button