
सनसनीखेज वारदात: बेटा बोला मां के मणि है जाकर ले लो, घर का नजारा देख पिता रह गया हक्का-बक्का
मध्य प्रदेश के शाजापुर स्थित ग्राम पतोली में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने मां के शव को फांसी पर लटका दिया और घर की चाबी पड़ोसी को देकर चला गया। फिर उसने पिता और परिचितों को फोन लगाकर कहाकि मां के पास मणि है, जाकर ले लो। जब पिता घर पहुंचा और ताला खोलकर देखा तो पत्नी का शव फांसी पर लटका मिला।
पिता गए थे बाहर
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पातोली में 55 वर्षीय लक्ष्मी व्यास को उनके बेटे लकी ने मारकर फांसी पर लटका दिया। बताया जाता है कि बेटा मानसिक रोगी है। आज पिता कहीं बाहर गए हुए थे, तभी उसने घटना को अंजाम दे डाला। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसडीओपी सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और मामले की जांच में जुट गया।
पहले भी कर चुका है मारपीट
ग्रामीणों ने बताया कि युवक नशे का आदी है। वह पहले भी माता-पिता के साथ मारपीट कर चुका है। पिछले कुछ दिनों से नशे की हालत में पागलपन की हरकतें करते हुए गांववालों से मारपीट कर रहा था। बताया जाता है कि युवक रोजाना बड़ी मात्रा में गांजा भी पीता था। कोतवाली थाना प्रभारी एके शेषा ने बताया पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक बयानों में बेटे की भूमिका संदिग्ध है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेंगी।