
सफलता की कहानी – किसान मोहन राम साग-सब्जी का उत्पादन करके बने आत्मनिर्भर, खजिन न्यास निधि मद से सब्जी मिनी कीट, बीज के साथ खाद भी उपलब्ध कराया गया, एक सीजन में उनको 8 क्विंटल सब्जी उत्पादन से 10500 का शुद्ध लाभ हुआ
जशपुरनगर 31 दिसम्बर 2020/छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सुदूर वनांचल के किसानों को नरवा, गरूवा, घुरूवा बाड़ी योजना से जोड़कर आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जशपुर विकासखंड के ग्राम बोकी के किसान मोहनराम ने उद्यान विभाग की योजना और नरवा, गरूवा, घुरूवा बाड़ी योजना का लाभ लेकर साग-सब्जी, बैंगन, टमाटर, लौकी, तरोई भिण्डी का अपने बाड़ी में उत्पादन कर रहे है। इससे उनको अच्छी आमदनी हो रही है। बाड़ी विकास से जुड़कर उन्होंने अपने बाड़ी में सब्जी लगाए हैं उनको जिला खनिज न्यास निधि योजनांतर्गत से एवं उद्यान विभाग के द्वारा सब्जी मिनी कीट, बीज के साथ जैविक खाद भी दिया गया है।
उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में आधुनिक तकनीकी के माध्यम से सब्जी की अच्छी उत्पादन हो रही है। एक सीजन में बाड़ी से उन्हें 8 क्विंटल सब्जी का उत्पादन हो जाता है जिससे उन्हें स्थानीय बाजार में विक्रय करने से अच्छी 12000 रुपए आमदनी प्राप्त हो जाती है। उन्होंने बताया कि कुल सब्जी उत्पादन में से 1 क्विंटल परिवारिक उपयोग में किया है शेष 7 क्विंटल सब्जी स्थानीय बाजार में बेचकर उन्हें 10500 रुपए की आर्थिक लाभ हुआ। किसान मोहनराम ने छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा है कि नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना किसानों के लिए कल्याणकारी योजना है साथ ही अपने बाड़ी को संरक्षित करके शासन की येाजना का लाभ लेकर उन्नत तकनीकी से सब्जी का उत्पादन कर रहे है।