
सफलता की कहानी- विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा संधू को जिला अस्पताल से मिली छुट्टी, प्रशासन द्वारा वाहन की व्यवस्था करके उनके गांव हर्राडिपा घर तक पहुंचाया गया….
संधू ने धन्यवाद देते हुए प्रशासन की सार्थक पहल बताया
जशपुरनगर 13 मई 2021/ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के सार्थक प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने जरुरत के अनुसार सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या ना होने पाए इसके लिए सभी एसडीएम को किराए पर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं । साथ ही कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज मरीजों को वाहन के माध्यम से उनके घरों तक छोड़ने के लिए कहा गया है। गांव हर्राडिपा के विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा संधू को जिला अस्पताल से छुट्टी मिलने पर प्रशासन द्वारा वाहन एम्बुलेंस की व्यवस्था करके उनके घर तक छोड़ा गया ।संधू ने जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा जरूरतमंद मरीजों के लिए वाहन सुविधा सार्थक पहल है।