सरगुजा-अम्बिकापुर के इस युवा राइटर की किताब पर बनेगी वेब सीरीज पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आई किताब पसंद -देखें वीडियो
धीरज शिवहरे

सरगुजा(अम्बिकापुर)छतीसगढ़ राज्य के सरगुजा संभाग अंबिकापुर के रहने वाले अक्षत गुप्ता के द्वारा लिखी गई किताब द हिडन हिंदू पर जल्द ही भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं दरअसल यह किताब पौराणिक कथाओं के आधार पर लिखी गई है इसके लेखक अक्षत गुप्ता हैं जो कि सरगुजा के रहने वाले हैं जिन्होंने बताया कि उनके द्वारा लिखी गई यह किताब द हिडन हिंदू को महेंद्र सिंह धोनी व उनकी पत्नी साक्षी ने काफी पसंद किया और इसके कॉपीराइट को धोनी प्रोडक्शन ने खरीद लिया है और उनके द्वारा जल्द ही इस पर वेब सीरीज बनाई जाएगी ,, किताब की तीन हजार कॉपियां छापी गई हैं यह किताब 3 पार्ट में आएगी फिलहाल यह इंग्लिश में है जल्द ही इसका हिंदी वर्जन भी दर्शकों के बीच देखने को मिलेगा इस पर बनने वाली वेब सीरीज जल्द ही लोगों को देखने को मिल सकती है l
महामाया माई के आशिर्वाद से प्रेरणा मिली-अक्षत गुप्ता
बचपन से ही रामायण महाभारत की कहानियां सुनकर पले बढ़े हैं जब दूरदर्शन में कार्यक्रम प्रकाशित होता था उस समय के हम लोग हैं इन्ही सभी कथाओं से प्रेरित होकर ये फैसला लिया है l