
हाथियों का कहर आज भी जारी खेला मौत का खेल….. मामला इस जिले का
जशपुरनगर. बेटी से मिल कर घर वापस लौट रही 50 वर्षीय ग्रामीण महिला ठूनकी बाई की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई. घटना जिले के बादलखोल अभ्यारण्य क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुटमा के आश्रित ग्राम सलखाडांड निवासी ठूनकी बाई, अपने पति और चार बच्चो के साथ, बेटी से मिलने के लिए बाँसाधार गई हुई थी. देर रात लगभग 11 बजे परिवार सहित वापस घर की ओर लौट रहे थे. इसी समय गाँव के पास मे ही स्थित मक्के की खेत से पार होने के समय, खेत मे मक्का खा रहा एक हाथी ने परिवार पर आक्रमण कर दिया. हाथी के इस अकस्मात आक्रमण से परिवार के सदस्य जान बचाने के लिए जो जिधर हो सका भागा. लेकिन हाथी ने मृतिका को दौड़ा कर सुढ मे लपेट कर जमीन मे पटक दिया और पैर से कुचल दिया. घटना मे महिला की मौक़े पर ही मौत हो गई. मृतिका के स्वजनों का कहना है की ठूनकी बाई को कुचलने के बाद हाथी ने उन्हें भी दौड़ाया था, लेकिन, खेत के कीचड मे पैर फिसल जाने से वह गिर गया, जिससे उनकी जान बच गई. घटना की सूचना पर, वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल पहुंच कर, पीड़ित परिवार को अंतिम संस्कार ले लिए अंतरिम सहायता राशि उपलब्ध कराया है. माह मे चौथी घटना – जानकारी के लिए बता दें की हाथी के आक्रमण मे एक माह मे जनहानि की यह चौथी घटना है. कुटमा से पहले हाथी के हमले मे तपकरा, काँसाबेल और कुनकुरी वन परिक्षेत्र मे एक एक ग्रामीण की मृत्यु हो चुकी है. इन दिनों खेतो मे धान, मक्का और दल्हनी फ़सल के साथ गाँव के पेड़ो मे लगे हुए पके कटहल से हाथी आकर्षित हो रहे हैँ. वन विभाग के अधिकारियों का दावा है की हाथियो से लोगो को सुरक्षित रखने के लिए हाथीयो की हलचल की लगातार जानकारी मुनाड़ी और इंटरनेट मिडिया के माध्यम से लोगो को दी जा रही है. लेकिन खेत और जंगल मे आने जाने के दौरान लोग, हाथियो के हमले का शिकार हो रहे हैँ. तपकरा मे नौ हाथियो ने जमाया डेरा- वहीं दूसरी ओर ओड़िसा और झारखण्ड की सीमा मे स्थित तपकरा वन परिक्षेत्र मे अलग अलग स्थानो मे 13 हाथियो ने डेरा जमाया हुआ है. वन विभाग के डेली रिपोर्ट के अनुसार बनगाँव मे 3,जमुना मे 3,सिंगीबहार मे 2 हाथी जमे हुए है. वन विभाग के अनुसार चार हाथी ओड़िशा की ओर चले गए हैँ. वन विभाग ने हाथियों की मौजूदगी वाले जंगल से दुरी बनाएं रखने और घर मे कटहल, महुआ, धान और शराब ना रखने की सलाह दी है.