अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
सहायक प्रोग्रामर के लिए आवेदन 21 दिसम्बर तक आमंत्रित, साक्षात्कार 24 दिसम्बर को
जशपुरनगर 16 दिसम्बर 2020/ खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में शासन के योजनांतर्गत धान खरीदी कार्य के सुचारू संचालन हेतु जाॅब दर पर सहायक प्रोग्रामर के एक पद के लिए वाॅक इन इंटरव्यू 24 दिसम्बर 2020 को एनआईसी कार्यालय, जिला कलेक्टोरेट में आयोजित की गई है। इस हेतु शैक्षणिक योग्यता बीई, बीटेक कम्प्यूटर साईंस, आईटी में न्युनतम 60 प्रतिशत् अंक अथवा सीएस एवं आईटी में एमसीए, एमसीएम, एमएससी जिसमें न्युनतम 60 प्रतिशत् अंक तथा सीएस एवं आईटी में बीसीए, बीएससी में न्यूनत 60 प्रशित् अंक या समतुल्य श्रेणी मान्य होगा। पात्र उम्मीदवार जिला विपणन कार्यालय जशपुर में 21 दिसम्बर तक जमा कर सकते है।