
भाजपा के नेताओं को राष्ट्र के प्रतिक अशोक चक्र की जानकारी नहीं – कांग्रेस
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ सिटी कोतवाली के बाहर एकाएक कांग्रेसियों की भीड़ ने जय जय नंदू और उमेश पटेल जिंदाबाद के नारों से शहर गूंजायमान हो उठा। सारंगढ़ थाना प्रभारी भी सकते में आ गए मामला था रायगढ़ जिला कांग्रेस वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के हस्ताक्षर अभियान में अशोक चक्र के अपमान का जिसे भाजपा पूर्व कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल को गिरने की नाकाम कोशिश कर रही है जिसे लेकर आज कांग्रेसी उदवलित दिखाई दिए।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी की अगवाई में आज सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर कांग्रेसियों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। उक्त ज्ञापन में उल्लेखित रहा की 16 सितंबर को रायगढ़ में आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम तथा वोटर अधिकार रैली में पूर्व कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल द्वारा अशोक चक्र के अपमान का भाजपाइयों द्वारा मनगढ़ंत मामला पैदा किया गया, कारण था उमेश पटेल के नेतृत्व में शहर के सड़कों में हजारों कांग्रेसियों की भीड़ इकट्ठा करने का, कार्यक्रम की सफलता उस पर एकाएक जुटी भीड़ से भाजपा के नेता हतप्रद रह गए। काउंटर करने के लिए कुछ ना कुछ मामले की तलाश में भाजपाई जुट गए बात थाने में शिकायत तक पहुंच गई।
सारंगढ़ थाने में कुछ भाजपा महिला नेत्रियों ने शिकायत की उमेश पटेल जी के द्वारा अशोक चक्र का अपमान किया गया है, शिकायत के बाद कांग्रेसी नेता भीड़ के साथ थाने पहुंच गए उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा की अशोक चक्र संविधान का प्रतीक है किस रंग का होता है कैसा होता है और उसका उपयोग कहां होता है और किस से अनुमति लेनी पड़ती है पहले इन सब चीजों को भाजपाई जान ले वहीं गूगल में देखे फोटो में स्पष्ट नजर आ रहा है या कांग्रेसियों के वोटर अधिकार रैली का लोबो है। कांग्रेसियों ने स्पष्ट शब्दों में थाना प्रभारी को कहा कि यह एक गंदी राजनीति है हमारे राष्ट्रीय स्तर के नेता उमेश पटेल जिन्होंने सारंगढ़ जिला बनाने को लेकर अनुकरणीय पहल की उनके और कांग्रेस संगठन की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। यह बर्दाश्त से बाहर है अगर यह मामला झूठ निकलता है तस्वीरों में फर्क है तो तत्काल शिकायतकर्ता के ऊपर कड़ी कार्रवाई करें। आज भाजपा के चंद नेताओं ने अशोक चक्र का स्वयं अपमान किया है, जिसे उन्होंने आज विवादास्पद बनाकर रख दिया है।
उक्त अवसर पर विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े, श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर पूर्व विधायक, सरिता गोपाल महिला कांग्रेस अध्यक्ष, कमला किशोर निराला पार्षद, कोमल पटेल बीडीसी, घनश्याम मनहर, सूरज तिवारी, गणपत जांगड़े प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, अरुण मालाकार पूर्व जिला अध्यक्ष, संजय दुबे जिला उपाध्यक्ष, गोल्डी नायक जिला महामंत्री, विनोद भारद्वाज जिला पंचायत सदस्य, पुरुषोत्तम साहू ब्लॉक अध्यक्ष, पवन अग्रवाल नगर अध्यक्ष, रामनाथ सिदार नपा उपा, राधे जायसवाल, मितेंद्र यादव, राकेश पटेल, लालू थवाईत, अश्वनी चंद्र, राजू यादव, रमेश खुटे, शशि पटेल, राजकमल अग्रवाल, वसीम मोहम्मद, राकेश जाटवर, शुभम वाजपेई, जितेंद्र पुराइन, अभिषेक शर्मा, राजेंद्र वारे, रामसिंह, हेमंत चंद्र, मसतराम, दीपक दास महंत, राहुल खूंटे, सोनू महंत आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।