
कोसीर।। कोसीर मुख्यालय के ग्राम सिंघनपुर में संविधान दिवस मनाया गया । गांव के बाबा साहब अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर जयकारे लगाए गए ।ग्राम पंचायत सिंघनपुर के स्कूल में सरपंच श्रीमती खेलबाई कोमल प्रसाद वर्मा स्कूल के समस्त शिक्षक गण व स्कूल के छात्र -छात्राए प्रायमरी स्कूल मिडिल स्कूल की उपस्थिति में संविधान दिवस मना ।कार्यक्रम में गांव के टी आर कुर्बान, अजेश वारे, धुजराम वारे, प्यारी भारद्वाज, दयानिधि वर्मा, सोहन कुमार वर्मा, श्यामरतन यादव,अश्वनी निराला, सुरेन्द्र कुमार जांगडे, श्रीराम वर्मा, सोहन रत्नाकर,रामेश्वरी वर्मा, कीर्तिन दीदी, एवं पंच गण उपस्थित होकर संविधान दिवस के उपलक्ष्य में संविधान के बारे में बच्चों में जानकारी दिए व भारत के संविधान प्रस्तावना पढ़ कर संकल्प लेते हुए संविधान दिवस को मनाएं ।
संविधान दिवस पर गॉंव के सरपंच व युवाओं तथा सरकारी कर्मचारियों की जन सहयोग से ग्रीन बोर्ड स्कूल में देने की घोषणा किया गया ।



