
सीएचसी नवागढ़ में विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ राज्य सुशासन के 1 साल के खुशहाल अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ जिला बेमेतरा मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में जनजागरूकता एवं रक्तदान कर जरूरतमंद व्यक्तियों की जीवन बचाने हेतु विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वाय के ध्रुव, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ एम एम रजा, बीपीएम सी के देवांगन के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का सुचारू रूप से संचालन किया गया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एम एम रजा, , डॉ विकास पांडेय, डॉ क्षितिज शुक्ला के द्वारा रक्तदान करके किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए बसोंड द्वारा निरीक्षण किया गया ,उक्त रक्तदान शिविर में कुल 21 यूनिट रक्तदान हुआ। कार्यक्रम के दौरान डॉ एस के बघेल वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ,
बी ई टी ओ यू आर ध्रुव, सुनील नवरंगे , खिलावन टंडन, असेद्र,वसुधा, सोमारानी सेज, तरुण, मोहन, सनत उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिला स्तरीय टीम ब्लड बैंक से भूपेंद्र कुर्रे एम एल टी, श्रीमति कुलेश्वरी परामर्शदाता, विनेश्वर परामर्शदाता , कृष्ण कुमार वर्मा उपस्थित रहे। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया उसकी उज्जवल भविष्य की कामना की ,जिला अस्पताल बेमेतरा के द्वारा सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया गया।
एक स्वस्थ व्यक्ति के द्वारा रक्तदान हर तीन माह में किया जाना चाहिए। अतः स्वास्थ्य विभाग आम जन से अपील करता है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें जिससे जरूरतमंद व्यक्तियों की जीवन रक्षा में आपका रक्तदान काम आ सके।