भागते हाथी का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल,वन विभाग को दी धमकी

पावेल अग्रवाल
आप की आवाज
क्षेत्र क्रमांक 10 के बीडीसी का हाथी भागते  सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल पोस्ट में वन विभाग को दी धमकी
धरमजयगढ़ == क्षेत्र के एक भाजपा समर्पित बीडीसी का इन दिनों एक पोस्ट सोशल मीडिया के जमकर वायरल हो रहा है जिसमे रात वो ट्रेक्टर से हाथी भगा रहे हैं और इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा  है कि धरमजयगढ़ वन विभाग कान खोल के सुन ले अबकी बार यदि जानमाल का नुकसान हुआ तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में जमकर प्रतिक्रियायों का दौर शुरू हैं।जिसमे कांग्रेस के एक पूर्व पार्षद ने सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखने को लेकर निशाना साधा है तो वहीं भाजपा एक पूर्व पार्षद बीडीसी का पक्ष लेते हुए वन विभाग की लापरवाही उजागर कर रहे हैं।बता दें कि जनपद क्षेत्र क्रमांक 10 के जनपद सदस्य किशोर राठिया ने यह वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया है वहीं मामले को लेकर जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि वन विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर है हाथी गांव में घुस रहे हैं और ग्रामीणों द्वारा ही हाथियों को गांव से भगाया जा रहा है ऐसे में कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है।विदित हो कि वन परिक्षेत्र धरमजयगढ़ के ओंगना प्रेमनगर सहित कई इलाकों में जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं जिनमे से एक हाथी दल से अलग होकर रुपुंगा गांव के आसपास घूम रहा है जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button