
सीएम बघेल ने लगवाया बूस्टर डोज : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी, अब घर-घर जाकर लगाई जाएगी वैक्सीन
रायपुर। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को कोविड-19 टीके की प्रिकॉशन डोज लगवा ली हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर प्रदेश वसियों से अपील करते हुए कहा है कि टीकाकरण कोविड-19 से बचाव का सुरक्षा कवच हैं। सभी लोग निर्धारित मापदंड और गाइड लाइन के अनुसार कोविड-19 से बचाव के लिए टीका अवश्य लगवाएं। जिन लोगों को प्रिकॉशन डोज लगवानी है, वे डोज अवश्य लगवाएं। इसके साथ सीएम बघेल ने कहा है कि कोविड-19 का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए सभी लोग कोविड-19 गाइडलाइन का जरूर पालन करे। इससे साथ ही रायपुर में भारी गर्मी की वजह से लोग वैक्सीनेशन सेंटर नहीं आ रहे। जिसके चलते अब घर-घर जाकर वैक्सीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम रायपुर जिले के प्रत्येक इलाके में सुबह 7:00 बजे से दोपहर के 12:00 बजे तक दस्तक देगी। टीम द्वारा 12 से 14 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाने के साथ बुजुर्गों को बूस्टर डोज भी लगाया जाएगा।