
CG Crime : दो बुजुर्ग मित्र आपस में बैठे थे, तभी एक ने दूसरे पर कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट…
दुर्ग। CG Crime जिले के पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम सांतरा में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग ने दूसरे पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दिनदहाड़े हुए इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि ग्राम सांतरा में राजेंद्र ठाकुर 55 वर्ष और गेंदलाल ठाकुर साथ में बैठे थे। उसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। जिसके बाद राजेंद्र ठाकुर ने गेंदलाल ठाकुर से गाली गलौज करने लगा। जिससे आवेश में आकर गेंद लाल ठाकुर ने कुल्हाड़ी से राजेंद्र ठाकुर के पीठ पर हमला कर दिया। जिससे राजेंद्र ठाकुर की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर थाना पाटन स्टाफ मौके पर उपस्थित होकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।