
सीबीएसई 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित ….. कक्षा 10वीं में रहा शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम एवं 12वीं के बच्चो ने आशा के अनुरूप किया बेहतर प्रदर्शन
सीबीएसई 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित ….. कक्षा 10वीं में रहा शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम एवं 12वीं के बच्चो ने आशा के अनुरूप किया बेहतर प्रदर्शन
सीबीएसई बोर्ड 10वी और 12वी के परीक्षा परिणाम हुए धोषित। इस बार सीबीएसई बोर्ड में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बगीचा जिला जशपुर के बच्चों का कक्षा 10वीं में रहा शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम एवं 12वीं के बच्चो ने आशा के अनुरूप किया बेहतर प्रदर्शन।
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बगीचा जिला जशपुर के बच्चों ने गतवर्ष की तरह इस वर्ष भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में जीत का परचम लहराया । जहाँ 10वी बोर्ड में विद्यालय के छात्रा अनुष्का कुजूर 90.4% के साथ प्रथम स्थान , 84% के साथ प्रांजल शर्मा द्वितीय स्थान , और 83.2% के साथ प्रथम जैन तृतीय स्थान,82.2%के साथ पलक भगत चतुर्थ स्थान,78.2%के साथ प्रिंस कुमार ठाकुर पांचवे स्थान पर रहे।
12वी बोर्ड में वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी नमन जैन 90.2% के साथ प्रथम स्थान, 86% के साथ प्रांजल गुप्ता द्वितीय स्थान ,80% के साथ माही अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय से साजिद अली 79.4% के साथ प्रथम स्थान, 78.6% के साथ राशि मिश्रा द्वितीय स्थान,67.6% के साथ स्निति मिश्रा तृतीय स्थान प्राप्त कर गौरवान्वित किया।
परिणाम से विद्यालय परिवार व अभिभावकों में खुशी का माहौल है।प्राचार्य उदय प्रकाश पांडे ने बच्चो के सफलता का श्रेय बच्चो की मेहनत, सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों के मार्गदर्शन को दिये। जिनके महत्वपूर्ण व उपयोगी मार्गदर्शन से बच्चे बेहतर अंको के साथ सफल हुए।
विद्यालय के प्राचार्य उदय प्रकाश पांडेय ने बच्चो की बेशकीमती उपलब्धि पर अपनी खुशियां जाहिर करते हुए कहा कि डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल बगीचा ने लगातार अपने बेहतर प्रदर्शन से शिक्षा के उच्च मापदंडों को कायम करने में न सिर्फ सफलता हासिल किया है, बल्कि अपनी शैक्षिक गुणवत्ता से मिल का पत्थर भी साबित हुआ है। साथ उन्होंने बच्चो के लिए कहा कि बच्चे अपने लक्ष्य की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाएं तथा आगे भी स्कूल और माता- पिता का नाम रौशन करे। विद्यालय परिवार हमेशा उनके उचित मार्गदर्शन के लिए तैयार व वचनबद्ध है।