कोसीर डॉ अम्बेडकर चौक, गाँधी चौक,आदर्श गौठान में विधायक उत्तरी ने किया ध्वजारोहण


शा0उ0माध्यमिक विद्यालय स्कूल में पत्रकार गोल्डी कुमार ने किया झंडा रोहण
लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर।72 वां गणतंत्र दिवस कोसीर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस कोरोना महामारी के कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम ,प्रभात फेरी पूर्णतः प्रतिबंधित रहा और सादगी पूर्ण सभी संस्थाओं में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने कोसीर ह्रदय स्थल डॉ अम्बेडकर चौक सामूहिक ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुई व झंडा रोहण कर सलामी ली उसके बाद बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा में माल्यार्पण कर जयकारे लगाए साथ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती सुनीता विष्णु चन्द्रा भी मौजुद रही ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ उसके बाद कार्यक्रम को जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ने सम्बोधित कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना के कारण सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित प्रतिवर्ष डॉ अम्बेडकर चौक में सामुहिक ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन होता है जो खाश रहता लेकिन इस वर्ष यह सम्भव नही हो पाया आप सब क्षेत्रवासियों को बधाई उसके बाद विधायक उत्तरी जांगड़े महात्मा गांधी चौक पहुंच कर ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुई और बापू के छाया चित्र में माल्या अर्पित कर ध्वजारोहण किये आगे आदर्श गौठान कोसीर पहुंच कर बिहान के महिलसमूहों के बीच पहुंचकर झंडारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी ततपश्चात साहिब कम्प्यूटर कॉलेज में भी बतौर अतिथि ध्वजारोहण किये । वही कोसीर गांव के शा 0 उ0 माध्यमिक विद्यालय स्कूल में शिक्षा विकास समिति के अध्यक्ष पत्रकार गोल्डी कुमार लहरे के दुवारा झंडा रोहण किया गया और आदर्श युवा कल्याण समिति कार्यालय में पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे ने झंडा फहराया ।सारंगढ विधायक श्रीमतीं उत्तरी जांगड़े ने इस अवसर पर उन्होने समस्त क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन हमारे देश मे संविधान लागू हुआ था तब से गणतंत्र दिवस मनाते आ रहे है बाबा साहब के लिखित संविधान के कारण ही आज हमें यह अधिकार मिला है जिसका हम सब को मिलकर निर्वाहन करना है और संविधान की रक्षा कर आपसी भाईचारे के साथ शांति और सौहार्द को कायम रख देश की प्रगति में भागीदारी सुनिश्चित करना है आगे उन्होने एक बार पुनः गणतंत्र दिवस की बधाई दी और क्षेत्र की उन्नति और प्रगति की कामना की इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती सुनीता चन्द्रा,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु चन्द्रा,सरपंच लाभो राम लहरे,उपसरपंच तारनिश चन्द्रा,शा0उ0मा0वी0प्राचार्य एस0पी0भारती,वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण लहरे,केशवचन्द्रा,खिकराम जायसवाल,व्याख्याता विजय महिलाने,आर0पी0जांगड़े,
राजकुमार जांगड़े,चन्द्रा सर,नूतन चन्द्रा,हरिकिशन जायसवाल, बेदराम रत्नाकर,लालबहादुर चन्द्रा,चन्द्रभाग बंजारे,राजेश रात्रे,विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग श्याम पटेल,राजेन्द्र राव,अशोक आदित्य,भरत श्रीवास
रामधन श्रीवास ,विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे,मदनलहरे,शिक्षकगण,पुलिस थाना स्टाफ,पंचगण महिला समूह,गणमान्य उपस्थित रहे।

झलकियां


कोसीर में जगह -जगह आन बान शान से लहराया तिरंगा
72 वां गणतंत्र दिवस कोसीर में धूमधाम से मनाया गया और कोरोना महामारी के कारण शासन के गाईड लाईन का पालन करते हुए सभी संस्थाओं में बिना प्रभात फेरी,सांस्कृतिक कार्यक्रम के ध्वजारोहण कर सलामी दी गई शा0उ0मा0विद्यालय कोसीर में शाला विकास जनभागीदारी अध्यक्ष गोल्डी लहरे ने प्राचार्य एस0पी0
भारती समस्त शिक्षकगण की गरिमामयी उपस्थिति में ध्वजारोहण किया और सलामी ,ग्राम पंचायत भवन,पशुऔषधालय,
आंगनबाड़ी कोसीर में सरपंच लाभोराम लहरे एवम समस्त पंचगण की उपस्थिति में झंडा फहराया,शासकीय कन्या हाईस्कूल कोसीर में जनभागीदारी अध्यक्ष श्रीमती सुनीता विष्णु चन्द्रा,पुलिस थाना उपनिरीक्षक महादेव चौहान,सरस्वती शिशु मन्दिर, ज्ञानोदय विद्या मंदिर,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,पोस्ट ऑफिस,महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय,बालक आश्रम,प्रीमैट्रिक अनु0जाति बालक छत्रावास व आदर्श युवा कल्याण समिति कार्यालय तथा कोसीर बौद्ध बिहार में पूर्व सारंगढ विधायक सुश्री कामदा जोल्हे ने किया झंडारोहण कर सलामी दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button