
फ्लाई एक्स के मामले मे नियमों के आदेश की धजिया उड़ा रहे कम्पनी वाले
रायगढ़ : रायगढ़ जिले के तमनार विकासखंड के ग्राम कसडोल घंटेश्वरी मन्दिर के पास फ्लाई ऐश डिस्पोजल किया जा रहा है जों बह कर केलों नदी में जा रहा शिकायत करने पर प्रकाशनिक कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति करना है वही कंपनी द्वारा केलों नदी के किनारे तालाबों किसानों के खेतों में भी फ्लाई ऐश डाल दिया जा रहा है किसान के द्रारा मना करने पर ही ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से कई बार करने के बावजूद कोई कार्यवाही अभी तक नहीं किया गया जबकि मुख्यमंत्री के रायगढ़ दौरे के दौरान उन्होंने अधिकारियो को निर्देश दिया था की फलाई एक्स के मामले मे उचित कार्यवाही करे और नियम पारुप कार्य करे के लिए कम्पनी को निर्देशित करे
