आपकी-आवाज़
मोहिबुल हसन लोलो
*सेफ फूड फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी में सीईओ के एक पद हेतु वॉक इन इंटरव्यू 8 जुलाई को
सूरजपुर=पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के माध्यम से लघु वनोपज एवं कृषि उत्पाद आधारित वैल्यू चेन परियोजना का संचालन सूरजपुर सेफ फूड फॉर्मर कम्पनी के द्वारा किया जा रहा है। कार्यालय जिला पंचायत सूरजपुर के द्वारा सूरजपुर सेफ फूड फॉर्मर प्रोड्यूसर कम्पनी में 1 पद मुख्य कार्यपालन (सीईओ) के पद हेतु न्यूनतम अर्हता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर एमबीए (एबीएम, आरएम), एमएससी (एजी), एमएसडब्ल्यू विषय मे उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से 17 जनवरी 2022 तक आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया गया था। उक्त भर्ती प्रक्रिया अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया गया है एवं संशोधित नियम एवं शर्तों के साथ मुख्य कार्यपालन (सीईओ) 1 पद के चयन हेतु वॉक इन इंटरव्यू 08 जुलाई 2022 को समय प्रातः 10.30 बजे से जिला पंचायत सूरजपुर के सभा कक्ष मे आयोजित किया गया है। उक्त पद हेतु संशोधित नियम एवं शर्तों के साथ वॉक इन इंटरव्यू हेतु विस्तृत सूचना www.surajpur.nic.in वेबसाईट तथा कार्यालय कलेक्टर सूरजपुर एवं जिला पंचायत सूरजपुर के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।
सेफ फूड फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी में सीईओ के एक पद हेतु वॉक इन इंटरव्यू 8 जुलाई को





















Leave a Reply