
थाना बगीचा में बाइक चोरी करने वाला हुआ गिरफ्तार

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की दिनांक 12/3/21 को प्रार्थी महेश राम ग्राम नटकेला का थाना बगीचा आकार रिपोर्ट दर्ज कराया की उसका मोटर सायकल को चोरी कर ले गए है जिस पर से थाना बगीचा में 58/21धारा 379 कायम कर विवेचना में लिया गया
थाना बगीचा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला की बसंत किंडो निवासी दुर्गापारा का एक मोटर सायकल चोरी कर बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है की सूचना पर थाना बगीचा के पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए बसंत किंडो के द्वारा 1 नग मोटर सायकल जिसे ग्राम नटकेला से चोरी किया था को बरामद किया गया ,
बसंत किंडो को अभिरक्षा में लिया गया एवं पूछताछ पर अन्य दो साथियों के साथ अन्य 6 नग मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया , कुल 7 नग मोटर सायकल आरोपी बसंत किंडो से जप्त किया गया अन्य 2 फरार आरोपी के पास और मोटर सायकल बरामद होने की संभावना है बसंत किंडो एवम साथियों के द्वारा कुदरगढ़ से , समरबार से , नटकेला से , खोपा से , लैलूंगा से एवम असकला से चोरी करना बताए ।आरोपी बसंत किंडो को थाना बगीचा के एक अन्य अपराध क्रमांक 6/21 धारा 379, 457,380 आईपीसी में भी बाइक बरामद होने से 22/3/21 को गिरफतार के न्यायालय पेश किया गया
पूरी कार्यवाही में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बालाजी राव( भा. पु. से.), एसडीओपी कुनकुरी श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भास्कर शर्मा , प्र आ रामानुजन पांडे , प्र आ मिथिलेश यादव, आरक्षक मुकेश पांडे, निखिल उपाध्याय, विनोद यादव, रमेश गिरही, बली राम, कृष्णा यादव, राजकुमार मनहर, दिनेश यादव, का विशेष योगदान रहा