
आप की आवाज
*मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात के चलते हितग्राहियों को दी जा रही है ट्रेनिंग ?
रायगढ़* मुख्यमंत्री के आने से पहले हितग्राहियों सहित मुख्यमंत्री से मिलने वाले लोगो को सभी विभागों अधिकारी कमर्चारी दे रहे सवाल का जवाब देने की ट्रेनिंग ये इसलिए भी हो रहा है क्योंकि इससे पहले रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड में कई ग्रामीणों के विरोध के स्वर भी सुनाई दिये थे
+- इसी वजह से सभी को एक दिन पहले बुलाकर बताया जा रहा है क्या बोलना क्या नही बोलना है उससें अधिक किसी को भी बोलने नहीं दिया जायेगा ये कैसा भेट मुलाकात हैं जहां आम जनता अपनी समस्या ही ना बता सकें केवल मुख्यमंत्री को सुने साथ ही इस क्षेत्र सडकों की भी भारी समस्या है मुख्यमंत्री के आने से कार्यक्रम स्थल के आस पास की सडकों को भी दुरुस्त करने का काम जोर पर हैं आपको बता दे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल से तीन दिनों तक रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा, खरसिया विधानसभा के अलावा धर्मजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भेट मुलाकात करेंगे इसी वजह से ग्रामीणों को बोलने की दी जा रही है ट्रेनिंग?