
स्टाफ नर्सों के तीन माह हेतु कार्य लिए जाने के लिए प्रतीक्षा सूची से चयन कर आदेश जारी
जशपुरनगर 15 अप्रैल 2021/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य आपदा मोचन निधि मध्य से प्राप्त राशि एवं अन्य कोविड-19 कार्यों के लिए व्यवसायिक मध्य से स्टाफ नर्सों के 3 माह हेतु कार्य लिए जाने के लिए प्रतीक्षा सूची से चयनित अभ्यार्थियों का आदेश जारी किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आदेश की प्रति जिले के वेबसाइट जसपुर डॉट एन आई सी डॉट इन पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यार्थी जारी आदेश तिथि के 10 दिवस के भीतर कार्यालय सिविल सर्जन मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय जशपुर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।