छत्तीसगढ़
स्टेरिंग हुवा फेल बस उतरी खेत मेबड़ा हादसा होते बाल बाल बचा

माकड़ी–कोंडागांव से कांकेर जाने वाली दिनेश ट्रैवल की बस स्टेरिंग फेल होने जाने दुर्घटना ग्रस्त हो गई है मिली जानकारी के अनुशार आज 4बजे दिनेश ट्रेवल्स की यात्री बस कांकेर से कोंडागांव के लिए आ रही थी विकासखण्ड माकड़ी के ग्राम बागबेड़ा खेल के पास आचनक स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण बस खेत मे उतर गई है जिसमे कोई बड़ा हादसा नही हुवा है लेकिन 5लोग घायल हुए जिन्हें 108 के माध्यम से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र माकड़ी लाया गया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोई बड़ी घटना नही घटी है