छत्तीसगढ़
स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री तथा विधानसभा अध्यक्ष का कोरबा प्रवास 10 जनवरी को
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा 08 जनवरी 2021/पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव एवं विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत 10 जनवरी को जिला प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान श्री सिंहदेव एवं श्री महंत जिले के ग्राम पसान में सुबह साढ़े 11 बजे आयोजित पेसा कानून परिचर्चा में शामिल होंगे। पंचायत मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष ग्राम पसान में आयोजित परिचर्चा उपरांत स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के लिए रवाना होंगे।