अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
स्व. कुमारी ओमिका बाई के परिजन को 1 लाख की सहायता राशि का चेक दिया गया…..
जशपुरनगर 25 दिसम्बर 2020/कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत छात्र दुर्घटना बीमा योजनांतर्गत एक परिजन हेतु 1 लाख की सहायता राशि स्वीकृत की है। कुनकुरी विकासखंड के स्व. कुमारी ओमिका बाई पिता श्री रामकुमार डोम, कक्षा पांचवीं प्राथमिक शाला चिटकवाईन घर के आगंन में तार में साड़ी सुखाया गया था उसमें झुलस गई थी और 17 अक्टूबर 2020 को उनका निधन हो गया था।