
जशपुर जिला के विकासखंड बगीचा मुख्यालय में शासकीय कार्यालय सहित सभी पंचायत के शासकीय भवनों में ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
बगीचा मुख्यालय के हाई स्कूल खेल प्रांगण में सामूहिक ध्वजारोहण एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती गायत्री नागेश जनपद पंचायत बगीचा अध्यक्ष के द्वारा राष्ट्रध्वज फहराकर परेड की सलामी ली गई, साथ ही मुख्यमंत्री का संदेश वचन भी जनपद अध्यक्ष के द्वारा किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम का संचालन मुख्य रूप से बगीचा विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुदर्शन पटेल के द्वारा किया गया। इस समारोह में मुख्य रूप से पद्मश्री से सम्मानित जगेश्वर यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शंकर गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री नागेश, जनपद पंचायत बगीचा उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, नगर पंचायत बगीचा अध्यक्ष प्रभात सिडाम, उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, एवं सभी वार्ड के पार्षदगण, बगीचा एसडीएम, जनपद पंचायत बगीचा के सीईओ, नगर पंचायत बगीचा के सीएमओ, एवं अन्य सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा नागरिक, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।