
जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में किया गया स्वच्छता रैली का आयोजन
जशपुरनगर 14 अगस्त 2025/ जिले में “हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग”
08 से 15 अगस्त 2025 तक मनाया जा रहा है । इस अभियान की परिकल्पना सामूहिक उत्सव एवं नागरिक एकता की भावना पर आधारित है स्वतंत्रता के पर्व को स्वच्छता के संकल्प के साथ जोड़ा गया है । इस उत्सव के दौरान ग्राम में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत विगत दिवस आज 13 अगस्त 2025 को जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता फैलाना तथा गंदगी, कचरा फैलाने की बुरी आदतों को छोड़ने के लिए प्रेरित करना था । इस रैली में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, सामाजिक संस्थाओं एवं आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।