
जशपुर जिला के वादियों में हिंदी पिक्चर फिल्म तेरे इश्क में दीवाने की शूटिंग जारी….. देखिए शूटिंग की कुछ झलकियां
जशपुर बगीचा – जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा की सुनहरी वादियों में हिंदी पिक्चर फिल्म “तेरे इश्क में दीवाने” का शूटिंग रोजाना जारी है।
आपको बता दें कि जशपुर जिला के बगीचा विकासखंड में पिछले 15 दिनों से फिल्म शूटिंग जारी है, जिसमें बगीचा की अनेकों जगह की सीन की शूटिंग हो रही है, आज की शूटिंग में फिल्म मे विलेन का किरदार निभा रहे कलाकारों के साथ जूनियर आर्टिस्ट के रूप में बगीचा के युवाओं का भी शूटिंग किया गया। हिंदी पिक्चर फिल्म तेरे इश्क में दीवाने की शूटिंग को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं, इस शूटिंग को लेकर स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है।
देखिए कुछ झलकियां 👇