
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
भूपेश सरकार के चौथे बजट को कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव अजय ताम्रकार ने बजट को ऐतिहासिक बताते हुए सराहना की। बजट से छत्तीसगढ़ के विकास को एक नई दिशा मिलेगी। शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली की सौगात दी है, व्यापम और पीएससी की परीक्षा में स्थानीय परिक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क माफ करने विधायक निधि की राशि को बढ़ाकर स्थानीय विकास की परिकल्पना को मजबूती प्रदान कर बड़े सौगात दी है। यह बजट शिक्षा, स्वास्थ कृषि शासकीय अधिकारी कर्मचारियों को सौगातो सहित जनहितैशी योजना से भरा हुआ है। यह बजट छत्तीसगढ़ के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है। इस बजट में किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी सभी के हितो को ध्यान में रखा गया है। गौठानो में औद्योगिक पार्क के लिए 600 करोड़ दिया गया है। श्री ताम्रकार ने कहा कि प्रदेश सरकार राजीव गांधी, न्याय योजना, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के माध्यम से किसानो को प्रोत्साहित कर रही है। वही, छत्तीसगढ़ की पुरानी पम्परा को जीवित रखते हुए गौठान बनाया जा रहा है। गौठानो को इंडस्ट्रिल पार्क के रूप में विकसीत किया जा रहा है, जिससे युवाओ को रोजगार का अवसर मिलेगा। छत्तीसगढ़ सरकार हमेशा गरीबो, मजदूरो के हितो में कार्य कर रही है। कृषि क्षेत्र में किसानो को 5 एचपी के कृषि पम्पो को निशुल्क विद्युत प्रदाय हेतु अनुदान योजना के लिए 2600 करोड का प्रावधान हैेे। इसमें 5 लाख किसान लाभन्वित होगेेेे। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत हितग्राहियो की सहायता राशी को 6 हजार से बढ़ाकर 7 हजार किया गया। इस बजट से आम जनता को काफी लाभ होगा। वहीे, नए उद्योग की स्थापना से रोजगार का केन्द्र खुलेगोेेे जिससे युवाओ की बेरोजगारी खत्म होगी।