जिला स्तरीय जैविक किसान मेला लैलूंगा के पाकरगाँव में सम्पन्न !

चंद्रशेखर जायसवाल

लैलूँगा / कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा प्रौद्यौगिकी विभाग द्वारा जिला स्तरीय जैविक किसान मेला 2023 गोंडवाना समाज के सामुदायिक भवन प्रांगण में आयोजित किया गया । जिसके मुख्य अतिथि लैलूंगा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक चक्रधर सिंह सिदार, अध्यक्ष जनपद पंचायत लैलूंगा श्रीमती किरण पैंकरा, ब्लॉक काँग्रेस कमेटी लैलूंगा के अध्यक्ष ठंडाराम बेहरा, सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में जिला स्तरीय जैविक किसान मेला 2023 दिन शुक्रवार को उपरोक्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम में जैविक खेती से से संबन्धित सुंगधित जवाफूल धान, छतीसगढ़ के व्यंजनों का स्वाद चखाने के लिए गढ़ कलेवा का स्टाल लगा कर कोदो, कुटकी, रागी, से निर्मित लड्ड़ू मुसमू, भजिया इत्यादि का स्टाल लगा कर प्रदर्शन किया गया । और छत्तीसगढ़ के जैविक खेती के बारे लैलूंगा के विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने अपने उद्बोधन में कहा कि जैविक खेती को महत्व देते हुए । आप सभी किसानों से में निवेदन करता हूँ । कि आप लोग जैविक खेती को जिस तरह महत्वपूर्ण देते हुए धान की जैविक खेती कर लैलूँगा का मान बढ़ाया है । उसी तरह बाकी अन्य खेती को महत्व देते हुए जैविक खेती को करें । ताकि आने वाले पीढ़ी और हम स्वस्थ रह सके । छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों की धान को उचित मूल्य में खरीद रही है, आगे और अच्छे दामों में किसानों के धान को सरकार खरीदने वाली है । कार्यक्रम के व्यवस्थापक विकास खण्ड वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी फलेश्वर पैंकरा, लोभन सारथी, वरिष्ठ उद्यान अधिक्षक जे. एस. तोमर सहित सभी विभाग अधिकारी कर्मचारीगण तथा गणमान्य नागरिकों के साथ बहुत संख्या में किसान बन्धु उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button