
बड़ी खबर:उमरेली शराब दुकान में डकैती की बड़ी वारदात,कट्टा व चाकू अड़ाकर तीन युवकों ने लूटे 91 हजार रुपए…
कल रात उमरेली शराब दुकान में तीन नकाबपोशों के द्वारा देसी विदेशी दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिए हैं। कल की बिक्री हुई रकम और ब्रांडेड बोतल की शराब को भी ले भागे। घटना रात 9:30 बजे की बताया जा रहा है कल की दुकान की बिक्री लगभग 91000 बताया जा रहा है।
वारदात से पहले सभी ने दुकान के बाहर पी थी शराब,मौके पर पहुंची आबकारी विभाग की टीम कर रही है जांच।
कोरबा छत्तीसगढ़ – जिले के ग्राम उमरेली में संचालित देशी-विदेशी शराब दुकान में डकैती की एक बड़ी घटना सामने आई है। तीन से चार युवकों ने मिलकर सुरक्षाकर्मी और सेल्समैन को बंधक बनाकर करीब 91 हजार लूटकर फरार हो गए। बताया जा रहा है,कि लुटेरों ने पहले शराब दुकान के बाहर पहले छककर शराब का सेवन किया फिर मौका देखकर कट्टा,चाकू व अन्य हथियारों से लैस होकर शराब दुकान के भीतर घुसे। इस दौरान उन्होंने सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट भी की और चाकू और कट्टा अड़ाकर पैसे लिए और मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद आबकारी विभाग की टीम आज सुबह मौके के लिए रवाना हुई और मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी। बताया जा रहा है,कि आरोपी सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी लूटकर फरार हो गए।