अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी के बाप पर सनसनी खोज खुलासा, ड्राईवर का कर दिया कुकर्म
देहरादून। उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता और पूर्व भाजपा नेता विनोद आर्य के खिलाफ उनके ड्राइवर ने कुकर्म का मामला दर्ज कराया है। ड्राइवर ने यह आरोप भी लगाया है कि विनोद आर्य ने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो उसे जान से मार देंगे।
ड्राइवर की शिकायत पर मंगलवार रात हरिद्वार के ज्वालापुर पुलिस स्टेशन में विनोद आर्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शिकायत के आधार पर आर्य पर IPC की धारा 377 (अप्राकृतिक कृत्य), 307 (मर्डर की कोशिश), 323 (जानबूझकर नुकसान पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी देना) समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
ड्राइवर का आरोप- आर्य के पैर दबा रहा था, उसने कुकर्म की कोशिश की
शिकायत के मुताबिक, ड्राइवर ने बताया कि आर्य उससे अक्सर पैर दबाने को कहता था। एक रात जब वह आर्य के पैर दबा रहा था तो आर्य ने उसके साथ अप्राकृतिक सेक्स करने की कोशिश की।
ड्राइवर ने किसी तरह खुद को बचाया और छुटमलपुर भाग गया, जहां वह रहता है। हाल ही में बाइक सवार एक शख्स ने ड्राइवर को टक्कर मार दी, जिसके बाद उसे अपनी जान का खतरा सताने लगा।
सहारनपुर का रहने वाला है ड्राइवर
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि ड्राइवर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है। उसने विनोद आर्य पर गलत तरीके से छूने और जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। उसने अपनी जान जोखिम में होने का हवाला देकर विनोद आर्य के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की है।
अंकिता भंडारी हत्याकांड में बेटे का नाम आने के बाद BJP से निकाले गए
विनोद आर्य उत्तराखंड का पूर्व भाजपा नेता है, जिसका बेटा पुलकित अंकिता भंडारी मर्डर केस का मुख्य आरोपी है। हत्याकांड में बेटे का नाम आने के बाद विनोद को पार्टी से निकाल दिया गया था।
ऋषिकेश के वनंतरा रिसॉर्ट में अंकिता रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी। यह रिसॉर्ट पुलकित का था। पुलकित ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर 18 सितंबर को अंकिता की हत्या कर दी थी। इस मामले में तीनों आरोपी फिलहाल जेल में हैं।
अंकिता भंडारी, उम्र महज 19 साल। बीते 28 अगस्त को ऋषिकेश के वनंतरा रिसॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम शुरू किया। 21 सितंबर की सुबह अंकिता की डेड बॉडी एक नहर में मिली। भास्कर को अंकिता की कुछ चैट मिली हैं। इनमें अंकिता ने अपने दोस्त को बताया था कि उस पर रिसॉर्ट में आने वाले VIP गेस्ट को स्पा सर्विस देने का दबाव बनाया जा रहा था। उसके साथ जबरदस्ती की गई और प्रॉस्टिट्यूट बनने के लिए 10 हजार रुपए का लालच दिया गया।
अंकिता के गांव में अभी महज 50 लोग रहते हैं। 20 साल पहले यहां की आबादी करीब 200 थी। ये लोग रोजगार की तलाश में पलायन कर गए। अंकिता का परिवार, दोस्त, रिश्ते सब इसी गांव में हैं। वह भी परिवार की मदद करना चाहती थीं, इसलिए 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया और काम के लिए ऋषिकेश आ गईं। पहली सैलरी मिलने से पहले ही अंकिता की जिंदगी खत्म हो गई।
उत्तराखंड में 19 साल की अंकिता भंडारी की हत्या को लेकर रिसॉर्ट में काम कर चुकी पूर्व महिला कर्मचारी ने बड़ा खुलासा किया है। उसका कहना है कि मैंने वनंतरा रिसॉर्ट मई में जॉइन किया था, लेकिन जुलाई में नौकरी छोड़ दी थी। पुलकित आर्य और अंकित गुप्ता रिसॉर्ट में लड़कियां लाते थे, वहां VIP भी आते थे। वहां बहुत घिनौनी हरकतें होती थीं।