
स्मार्ट माताओं को किया गया सम्मानित
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
शासकीय प्राथमिक शाला लवन संकुल केन्द्र लवन में संकुल स्तरीय अंगना म शिक्षा का आयोजन 6 अपै्रल को आयोजित किया गया। जिसमें 6 से 8 वर्ष तक के बच्चो की शैक्षणिक विकास में माताओं की भूमिका व कार्य बताया गया। प्रशिक्षक श्रीमति अनुपमा कोसले ने बताया कि प्राथमिक शाला के पहली व दूसरी पढ़ाने वाले शिक्षक, शिक्षिकाओ एवं माताओं ने भागीदारी निभाई। घर पर रहकर बच्चो को प्रारंभिक शिक्षा तथा आधारभूत जानकारी संस्कार अनुशासन नियमित शाला भेजने की जानकारी दी गई। सपोर्ट कार्ड से लेकर भावनाओ को जानने तक गतिविधि कराई गई। स्मार्ट माता के लिए श्रीमति प्रमिला व अमृता को सम्मानित किया गया, और आए हुए माताओं को सरल गतिविधि बताई गई। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य हरीश कोसरे ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकतर पुरूष वर्ग काम, रोजगार के लिए बाहर चले जाते है। जिनके कारण छोटे बच्चो की पढ़ाई सही ढंग से नहीं हो पाती है। इसको ध्यान में रखकर माताओं का उन्मुखीकरण का कार्यक्रम में घरेलू संसाधन के माध्यम से छोटे बच्चो को कैसे सिखाया जाये, जैसे सब्जियों के माध्यम से वर्गीकरण, रंग की पहचान, अंक पहचान, अक्षर पहचान, शारीरिक विकास, बौद्विक विकास इन गतिविधि के माध्यम से प्रशिक्षित कर शिक्षा के प्रति उन्मुखीकरण किया जा रहा है। जिससे स्कूल के साथ ही साथ बच्चे अपने घर पर पढाई करे।
इस अवसर पर शाला के प्रभारी प्रधान पाठक हरीश कोसरे, संकुल समन्वयक सतीष भारद्वाज, मोहनमति डहरिया, राजेश पैकरा, चित्रकांत साहू, दयमंत्री साहू, भगवती देवांगन, अराधना जायसवाल उपस्थित रहे।