अंग्रेजी विभाग बेमेतरा जिले का गौरव बना -डॉक्टर नायर

बेमेतरा = महाविद्यालय में डिपार्टर्मेंट आफ फोनेटिक्स यानी लैंग्वेज लैब का उद्घाटन डॉक्टर नायक उच्च शिक्षा विभाग की असिस्टेंट डायरेक्टर के द्वारा किया गया साथ ही अंग्रेजी विभाग में एक नई व्यवस्था बतौर स्मार्ट बोर्ड से अध्यापन कार्य भी प्रारंभ किया गया इस अवसर पर डॉक्टर नायर ने कहा की विदेशी साहित्य का अध्ययन एवं अध्यापन टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट के माध्यम से सहज होगा साथ ही इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती वीणा त्रिपाठी ने कहा कि 2016 से प्रारंभ हुई इस विभाग के विद्यार्थी लगातार बड़ी संख्या में प्रथम श्रेणी में न केवल उत्तीर्ण हो रहे हैं अपितु अंग्रेजी साहित्य और भाषा को जीव को उपार्जन का हिस्सा बनाने में सफल हो रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि इस विभाग के द्वारा लगातार सेमिनार और वर्कशॉप के आयोजन के परिणाम स्वरूप विद्यार्थियों की प्रतिभा को उजागर करने का सफल प्रयास जारी है वस्तुत यह बेहद प्रसंसनीय है इस अवसर पर डॉक्टर नायक ने आयोजित वर्कशॉप में एरिस्टोटल पोइटिक्स पर शानदार व्याख्यान दिया जिसमें विभाग के छात्र-छात्राओं के द्वारा परस्पर सक्रिय संवाद स्थापित किया गया जिस पर डॉक्टर नायर ने बेहद प्रसन्नता और संतुष्टि जाहिर करते हुए कहां की आज की स्थिति में इन विद्यार्थियों का प्रदर्शन बड़े नगरों के छात्र-छात्राओं के समक्ष है
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राजकुमार त्रिपाठी ने किया तथा उन्होंने लंबे समय से चली आ रही बी ए इंग्लिश लिटरेचर प्रारंभ करने का निवेदन किया उसे पर डॉक्टर नायर ने इसे आयुक्त महोदय से शीघ्र चर्चा कर समस्या का निराकरण विशेष रूप से करने के लिए कहा क्योंकि नई शिक्षा नीति के तहत भविष्य में एम ए इंग्लिश वही विद्यार्थी कर पाएंगे जो बी ए  इंग्लिश किए होंगे विशेष कर पीजी कॉलेज बेमेतरा जिले का एक लीड कॉलेज है और इसके अंतर्गत किसी भी कॉलेज में बी ए इंग्लिश लिटरेचर नहीं है
अंत में अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका मैडम सृष्टि तिवारी के द्वारा आभार प्रदर्शन के पश्चात फोटो सेशन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button