अंडर-14 ड्यूस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला: OP जिंदल स्कूल ने MJ क्रिकेट अकादमी को हरायागुरुकुल

रायगढ़, आपकी आवाज: गुरुकुल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंडर-14 ड्यूस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला OP जिंदल स्कूल और MJ क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। फाइनल मैच में MJ क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए OP जिंदल स्कूल की टीम MJ के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 21.2 ओवर में 91 रन पर ऑलआउट हो गई। OP जिंदल स्कूल की ओर से नव्यम डालमिया ने 44 गेंदों में 21 रन, जबकि दिव्यांश सिंह ने 17 रन का योगदान दिया।
MJ क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी में अनुप चौबे (कप्तान) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4.2 ओवर में 7 रन देकर 5 विकेट झटके,आदित्य कुमार मिश्रा ने 5 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट हासिल किए,जबकि शौर्य एस. गुप्ता को 1 विकेट मिला।
91 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी MJ क्रिकेट अकादमी की टीम OP जिंदल स्कूल की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 22.5 ओवर में 82 रन पर ऑलआउट हो गई। MJ की ओर से आयुष ने 30 गेंदों में 26 रन, जबकि अंकुश सोरेंग ने 17 रन बनाए। OP जिंदल स्कूल की ओर से गेंदबाजी में अथर्व ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5.5 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट लिए,शंशांक सोनवानी ने 6 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट,आयुष सिंह ने 2 विकेट,
जबकि आर्यन कुमार को 1 विकेट मिला।
इस प्रकार OP जिंदल स्कूल ने फाइनल मुकाबला जीतकर अंडर-14 ड्यूस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की।
फाइनल मैच एवं टूर्नामेंट के पुरस्कार
Man of the Match (Final) – अथर्व (OP जिंदल स्कूल)
Best Batsman – आदित्य सिंह
Best Bowler – शौर्य गुप्ता
Best Wicket Keeper – कृष्णा सिदार
Player of the Tournament – अनुप चौबे
फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में मनीष चतुर्वेदी (एनटीपीसी)
महेंद्र यादव(उपाध्यक्ष जिलाअधिवक्ता संघ)
सरनदीप सिंह सलूजा (डायरेक्टर होटल त्रिनिटी)
मुकेश डालमिया (नलवा)
भी अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों की खेल भावना की तारीफ करते हुए कहा कि हार जीत अपनी जगह है और अपनी हार से हमें कुछ ना कुछ सीखना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button