
अंडर 16 क्रिकेट में शानदार सफलता चंद्रकांत का राज्य टीम में चयन
रायगढ़। बीसीसीआई के द्वारा आदेशित व सीएससीएस के द्वारा संचालित अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में जिला रायगढ़ को शानदार सफलता प्राप्त हुई है। जिसके अंतर्गत चंद्रकांत शर्मा का चयन छत्तीसगढ़ की अंडर 16 टीम के लिए किया गया है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि अंडर 16 में 2021 के लिए कोरोना के कारण टीम का चयन नहीं हो पाया था। जिसके लिए पिछले दिनों सलेक्शन मैच करवाकर छत्तीसगढ़ की अंडर 16 टीम का चयन हुआ। जिसमें राज्य की टीम हेतु 20 खिलाडिय़ों का चयन कर गुजरात के बड़ौदा में 13 दिसंबर को रवाना होकर वहां खेले जाने वाले राष्ट्रीय अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में भागीदारी करेंगे। चंद्रकांत के चयन पर जिला किक्रेट संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, सचिव रामचन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष किशोर पटनायक, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, वरिष्ठ सदस्य संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, महेन्द्र साव, पंकज बोहिदार, राजा गोरख, अभिषेक गुप्ता, रवि सिंह, शानू भयानी, अमित कुंवर, सचिन चौहान, सूरज आचार्या सहित सभी ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
ऑलराउंडर है चंद्रकांत
तमनार के रहने वाले चंद्रकांत शर्मा प्रारंभ से ही होनहार क्रिकेटर रहे हैं। ये दाये हाथ के लैगब्रेक गेंदबाज एवं बल्लेबाज हैं। अपने शानदार प्रदर्शन के आधार पर चंद्रकांत ने छत्तीसगढ़ की टीम में चयनित होने की सफलता पाई है। पूर्व में भी चंद्रकांत अंडर 14 की टीम में भी राज्य स्तर पर खेल चुके हैं। इनके पिता राजवर्धन शर्मा, नलवा स्टील एवं पावर लिमिटेड में सिनियर मैनेजर के पद पर और माता जी श्रीमती सुनिता शर्मा हाउस वाईफ के रूप में चंद्रकांत को सपोर्ट कर रही हैं। छोटी बहन भी जानहवी शर्मा भाई की सफलता के लिए सहयोग करती रही हैं।