ओपी जिंदल मेमोरियल क्रिकेट लीग घरघोड़ा 2023 अक्षत इराइज एवं संस्कार स्काईज ने अपने अपने मैच जीते

हरविंदर सिंह एवं सचिन चौहान बने मैन ऑफ द मैच

घरघोड़ा-ओपी जिंदल मेमोरियल क्रिकेट लीग घरघोड़ा में क्रिकेट प्रतियोगिता का वह लगातार 39 वर्ष है ऑल स्टार क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में आज दो मैच खेले गए प्रथम मैच पंछी फ्लावर के विरुद्ध अक्षत एराइज मध्य खेला गया टॉस जीतकर अक्षत की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया प्रातः की नमी का फायदा अक्षत के गेंदबाजों ने लिया 19.2 ओवर मैं पंछी फ्लायर की पूरी टीम 123 रन बनाकर आउट हो गई जिसमें पवनदीप का शानदार अर्धशतक देवेंद्र भोजवानी के 20 रन बेविच्ड के 15 रन शामिल है अक्षत की ओर से तुषार शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शुरुआत में ही 3 विकेट झटके उसके पश्चात हरविंदर ने दो एवं युवा खिलाड़ी दीपेश पासवान ने 1 विकेट प्राप्त किए। अक्षत एराइज की टीम 17.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जिसमें हरविंदर सिंह 38 गेंद पर शानदार अर्धशतक, प्रभात आनंद 24 रन कप्तान कमलेश शर्मा नाबाद 24 रन रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी प्रवीण लूहा नाबाद 6 रन बनाएं पंछी फ्लावर की ओर से मोहर 1 विकेट पवनदीप सिंह एक विकेट देवेंद्र भोजवानी ने 4 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया, इस मैच के मैन ऑफ द मैच हरविंदर सिंह रहे जिन्होंने बल्ले एवं गेंद दोनों से अपनी टीम को विशेष योगदान दिया।
दूसरा मैच सुपरनोवा जनमित्रम के विरुद्ध संस्कार स्काई एस के साथ खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संस्कार की टीम ने 20ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 165 बनाएं जिसमें ऋषि शर्मा 31 रन पुरुषोत्तम चौहान 25 रन चिराग 20 रन कप्तान विकास द्विवेदी 28 रन श्रेयम 42 रन का योगदान दिया सुपरनोवा की ओर से मनीष पन्ना ने 3 विकेट नीतीश साहू 2 विकेट संजय दास बहुत महंगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवर में 53 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए, सुपरनोवा की टीम 20 ओवर में 105 रन बनाकर आउट हो गए जिसमें राजेश यादव 39 रन मनीष पन्ना 16 रन सूरत सिंह 20 रन का योगदान दिया
इस मैच के मैन ऑफ द मैच हरफनमौला खिलाड़ी सचिन चौहान रहे जिन्होंने अपनी गेंदबाजी में सुपरनोवा को बांध कर रख दिया।
दोनों मैच के एंपायर मलय आइच रोशन देवांगन स्कोरर सक्षम चौबे एवं दीपक साहू रहे क्यूरेटर किशोर पटनायक एवं मैदान प्रभारी कमलेश शर्मा।
12 जनवरी को प्रथम मैच पाली फाइटर के विरुद्ध लीजेंड वारियर्स एवं सेकंड मैच अनूप रोड वारियर्स के विरुद्ध एपी ब्लास्टर के मध्य खेला जाएगा,
13 जनवरी को दोनों सेमीफाइनल खेला जाएगा एवं 14 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा।
हर टीम में बहुत अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों ने भाग लिया है एवं बहुत अच्छे ढंग से अपनी टीम के लिए अपना योगदान दे रहे हैं क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमी जनता खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए ग्राउंड में हर रोज भारी तादाद में आ रही है एवं ढोल नगाड़ों का साथ ही अपनी टीम को प्रोत्साहित करने के लिए पटाखे फोड़े जा रहे हैं, बाहर से आए हुए हर खिलाड़ी यहां के विकेट एवं ग्राउंड की प्रशंसा कर रहा है और खिलाड़ियों के प्रति जो सम्मान एवं आदर का भाव यहां के लोगों ने दिखाया है उससे भी वे लोग प्रभावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button