छत्तीसगढ़ में कोरोना का तेजी से गिरा ग्राफ, महज 2,829 नए मरीज…जानिए अपने जिले हाल

रायपुर। कोरोना वायरस के दूसरी लहर के बीच अब छत्तीसगढ़ में राहत की खबर निकलकर सामने आ रही है. राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कमी देखने को मिल रही है. लेकिन मौत के आंकड़े अभी भी प्रदेश में डराने वाले निकलकर सामने आ रहें है. स्वास्थ विभाग के ताजा आकड़ो की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 2 हजार 824 कोरोना संक्रमित मरीजो की पहचान की गई है. जबकि इलाज के दौरान 69 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 6 हजार 715 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 9 लाख से अधिक मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 12 हजार 848 पहुंच गया है. प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 49 हजार 420 है. जबकि आज 65 हजार 124 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

देखें जिलेवार आंकड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button