अंतर्राष्ट्रीय  दिव्यांग दिवस पर खैरागढ़ में कार्यक्रम आयोजित  निशक्तजनों को ट्राय सायकल  एवं सामग्री वितरित

आप की आवाज 9425523689
*अंतर्राष्ट्रीय  दिव्यांग दिवस पर खैरागढ़ में कार्यक्रम आयोजित  निशक्तजनों को ट्राय सायकल  एवं सामग्री वितरित
खैरागढ़ 03 दिसम्बर 2022।जिलाधीश  डॉ. जगदीश कुमार सोनकार में निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस के अवसर पर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 03.12.2022 को किया गया । वर्तमान समय में दिव्यांग व्यक्तियों की हमारे समाज में उनके प्रति अच्छे विचाराधारा, वातारण एवं दृष्टिकोण विकसित करने हेतु प्रतिवर्ष 03 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस का आयोजन किया जाता है ।  संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि दिव्यांग का अर्थ  शारीरिक दुर्बलता नहीं बल्कि मानसिंक अपंगता है। यदि दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो काई भी अवरोध हमारा मार्ग अवरूद्ध नहीं कर सकता है । लाखो निशक्तजनों के हौसलों पर तुम अपना परचम लाहराओगे । कल भी हम यही योगदान देंगे…..। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक गणेश राम वर्मा ने बताया कि अतंर्राष्ट्रीय  दिव्यांग जन दिवस के अवसर पर आज जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टरेट परिसर  खेरागढ़ में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम में 200 से अधिक दिव्यांग बच्चे व व्यक्ति सम्मिलित हुये । दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा प्रतियोगिता आयोजन किया गया । दिव्यांगजनों में श्री तिजऊ पटेल ग्राम आमधाट कांदा ,कुंभकरण वर्मा को पचास-पचास हजार रू. , उमेश कुमार वर्मा , सचिन कुमार भगत धरमपुरा को एक-एक लाख का चेक प्रदान किया गया । निःशुल्क ट्रॉय-सायकिल  चिंतादास, ज्ञान दास, व्हील चेयर- मोहनी, आशिक बैशाखी यशोदा , मोटर साईकिल-श्री शत्रुहन, श्री गिरधर मेरावी ,श्रवण यंत्र- खेमराम , बैसाखी- धरमराज, रामकिशन,सुबल वितरण समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया । उक्त आयोजन में विजयी हुए प्रतिभागियों के नाम अस्थि बाधित संवर्ग से कुसी दौड़ बालक वर्ग में लवकुमार प्रथम स्थान , छनेश्वर वर्मा द्वितीय स्थान बालिक वर्ग में सीमा नेताम प्रथम स्थान, मनीष पटेल द्वितीय  स्थान , श्रवण बाधित वर्ग से  कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में योगश्वरी प्रथम व सोनम साहू द्वितीय, 100 मीटर दौड़ ममता साहू प्रथम, सोनम साहू द्वितीय, गोला फेक  नगीना प्रथम, सोनम साहू द्वितीय , दृष्टि बाधित संवर्ग से मटका फोड़ में प्रिंस प्रथम , ईक्लेश्वर द्वितीय बालिक वर्ग में शाल जंधेल प्रथम 25 मीटर दौड़ टोकेन्द्र प्रथम ,प्रिंस द्वितीय, बालिका वर्ग में शालू जंधेल प्रथम, बौद्विक दिव्यांग बुक बैलेसिंग में  डोगश्वर प्रथम स्थान, तरूण द्वितीय स्थान, बालिका वर्ग वाणी प्रथम स्थान, वैशाली द्वितीय स्थान पर, नीबू चम्मच दौडत्र लक्ष्य प्रथम स्थान, डोगेश्वर द्वितीय स्थान, बालिक वर्ग में योगेश्वरी प्रथम स्थान, वाणी द्वितीय स्थान पर, एकल नृत्य में भुनेश्वरी सोनी प्रथम स्थान, मीनषा पटेल द्वितीय स्थान, बौद्धिक साफ्ट बॉल में बालक वर्ग से याद राम प्रथम स्थान पर, लक्ष्य द्वितीय स्थान बालिका वर्ग में वाणी प्रथम वं योग्श्वरी द्वितीय स्थान पर रही।  उक्त कार्यक्रम में श्री सुनील शर्मा सयंुक्त कलेक्टर, सुश्री मयुरी सिह जिला समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब, श्री सुजीत सिंह चौहान बीआरसी छुईखदान , श्रीमती आरती यादव बीआरपी, छुईखदान, प्रवीण कुमार रामटेके, आशुतोष महोबिया, कन्हैया पटेल पीटीआई, ताजू खान गौरी पीटाआई गण्डई,बोधन देवांगन , समाज कल्याण विभाग से वेदराम भारती एमआरडब्लू, धनश्याम शमा एमआरडर्ब्लू , प्रमोद चौधरी एमआरडब्लू, अशोक तिवारी एमआरडब्लू राम अवतार साहू सम्मिलित हुए । कार्यक्रम का संचालन श्री सुजीत सिहं चौहान बीआसी छुईखदान के द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button