अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेष-‘एक खाता नारी शक्ति के नाम’
खुद की फोटो वाली डाक टिकट छपवाने का मौका दे रहा डाक विभाग
रायगढ़, 5 मार्च 2021/ भारतीय डाक विभाग के रायगढ़ संभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2021 के अवसर पर ‘एक खाता नारी शक्ति के नाम ‘ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 8 मार्च को अधिक से अधिक महिलाओं का एसबी, आरडी, टीडी, पीपीएफ, एमआईएस, एससीएसएस व एसएसए खाता खोला जायेगा। प्रधान डाकघर रायगढ़ में महिलाओं के नये खाते खोलने हेतु विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई है।
साथ ही प्रधान डाकघर रायगढ़ में डाक टिकट के साथ स्वयं की फोटो छपवाने की सुविधा माय स्टाम्प के रूप में उपलब्ध है। 12 स्टाम्प की एक शीट 300 रुपये में छपवा सकते है। डाकघर के अधीक्षक ने लोगों से आग्रह किया है कि अपने परिवार के बालिकाओं, महिलाओं के सम्मान में उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को कम से कम एक खाता नजदीकी डाकघर में अवश्य खुलवायें एवं माय स्टाम्प छपवाकर उन्हें सम्मानित करें।